Advertisement
गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग को किया जाम
गोड्डा नगर. गुरूवार को सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के धमनी बाजार स्थित मध्य विद्यालय व उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्रों ने डीएसइ विनीत कुमार से मिल कर एमडीएम में अंडा नहीं देने की शिकायात की है.छात्रों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक के अभाव में पठन-पाठन कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. मध्याह्न भोजन […]
गोड्डा नगर. गुरूवार को सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के धमनी बाजार स्थित मध्य विद्यालय व उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्रों ने डीएसइ विनीत कुमार से मिल कर एमडीएम में अंडा नहीं देने की शिकायात की है.छात्रों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक के अभाव में पठन-पाठन कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. मध्याह्न भोजन में अंडा नहीं दिया जा रहा है. फल में आधा टुकड़ा ही सेब दिया जाता है. छात्रवृत्ति व साइकिल नहीं मिलती है.वहीं डीएसइ ने सभी छात्रों से आवश्यक जानकारी ली. मांगों को पूरा होने का आश्वासन दिया गया.
निजी खर्च पर स्वंय अधिकारी से मिलने पहुंचे थे : पढ़ाई के प्रति गंभीर छात्र छात्राएं निजी खर्च कर स्कूल की व्यवस्था में सुधार को लेकर स्वंय अधिकारी से मिलने पहुंचे थे.
बस नहीं मिलने पर छात्रा नूतन कुमारी के मामा के घर चली गयी. छात्रों ने बताया कि सुबह बस पकड़ कर धमनी गांव जायेंगे. छात्रों का नेतृत्व दसवीं कक्षा के छात्र अजय रविदास ने किया. इसमें मनिष कुमार साह, सनोज कुमार साह, मोहन कुमार दे, छात्रा नूतन कुमारी, अमिषा कुमारी, नीता कुमारी, कविता कुमारी सहित छात्रा की महिला थे.
धमनी बाजार के स्कूल पर मेरा पूरा ध्यान है. शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया के बाद स्कूल में शिक्षकों का पदस्थापन किया जायेगा. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
-विनीत कुमार, डीएसइ, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement