महाष्टमी को दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों में पूरे विधि–विधान से महागौरी की पूजा हुई. सभी स्थानों पर सुबह से ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शाम होती ही पूजा पंडाल रंग–बिरंगी रोशनी से जगमगाने लगे.
हर ओर पूजा व भक्ति का माहौल था. माता का भव्य श्रृंगार लोगों को आकर्षित कर रहे थे. वहीं पूजा पंडालों के आसपास मेले में लोगों की भीड़ देखी गयी. दर्शनार्थी भव्य पूजा पंडाल को निहार रहे थे तथा कारीगरों की कलाकारी को दाद दे रहे थे. आकर्षक विद्युत साज–सज्जा सुंदरता व भव्यता में चार चांद लगा रही है.
जिले में कई प्रमुख पूजा पंडाल भी हैं इनमें सुंदरपहाड़ी प्रखंड के बड़ा धतनी बाजार दुर्गापूजा समिति, बाबू पाड़ा गोड्डा दुर्गा मंदिर, बड़ी दुर्गा मंदिर, बंगालीपाड़ा पोड़ैयाहाट, बांझी रोड जय माता संघ पोड़ैयाहाट, जय माता दी संघ सिनेमा हॉल चौक गोड्डा, महगामा का पुराना दुर्गा मंदिर शामिल है. इसके अलावा भी कई अन्य पूजा पंडाल लोगों को अनायास अपनी ओर खींच लेते हैं. मंडपों में महासप्तमी से ही भीड़ उमड़ने लगी.
गोड्डा : पूजा को लेकर होने वाली भीड़ के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए अष्टमी पूजा पर पूजा पंडल व शहर के सभी भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इसका नेतृत्व अनुमंडलाधिकारी गोरांग महतो ने किया. मार्च में नगर थाना प्रभारी अजय तिवारी, सअनि अरविंद सिंह, अबू जफर खान, अशोक कुमार सिंह, बीएन सिंह सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व जवान ने हिस्सा लिया.
इस दौरान पूजा समितिओं को सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. सभी संवेदनशील जगहों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. यहां अतिरिक्त सर्तकर्ता बरतने का निर्देश दिया गया है.