Advertisement
हनवारा में वज्रपात से दो सगे भाई की मौत
हनवारा (गोड्डा). हनवारा थाना क्षेत्र के कोयला पंचायत के विशनपुर गांव में वज्रपात से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. आसमानी बिजली गिरने से गांव के 33 वर्षीय मो सज्जाद व 13 वर्षीय तबरेज आलम की मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर की है. गांव के गढिया पोखर के पास स्थित बहियार में […]
हनवारा (गोड्डा). हनवारा थाना क्षेत्र के कोयला पंचायत के विशनपुर गांव में वज्रपात से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. आसमानी बिजली गिरने से गांव के 33 वर्षीय मो सज्जाद व 13 वर्षीय तबरेज आलम की मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर की है.
गांव के गढिया पोखर के पास स्थित बहियार में धान के खेत में केलौनी करने दोनों भाई गया था. इसी बीच वज्रपात होने से खेत में ही दोनों की मौत हो गयी. जानकारी होने पर जुटे ग्रामीणो ने खेत से शव को उठाकर गांव पहुंचाया. जानकारी होने पर गांव के सभी लोग देखने के लिये बहियार पहुंच गये.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मो सज्जाद की विधवा जिन्नत खातुन का रो रोकर बुरा हाल है. सज्जाद ही घर में अकेला कमाउ सदस्य था. मेहनत मजदूरी कर घर चलाता था. वहीं 70 वर्षीय सज्जाद के पिता मो मकबुल का भी रो रोकर बुरा हाल है. सज्जाद के छोटे छोटे बच्चे व बच्चियां है.
अब तक पीड़ित परिजनों को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम तक अंचल प्रशासन की टीम परिजनों को देखने नहीं पहुंची है. महगामा थाना की पुलिस गांव जाकर मामले की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिये आज सदर अस्पताल लाया जायेगा.
अब तक चार की मौत
महगामा प्रखंड में वज्रपात से अब तक कुल चार की मौत हो चुकी है. जुलाई माह में भी दो की मौत वज्रपात से हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement