बोआरीजोर : राजमहल परियोजना इसीएल के ठेका कंपनी महालक्ष्मी इंफ्रास्ट्रचर प्रा लि की मनमानी के विरोध में मजदूरों ने अपनी आवाज बुलंद किया. मजदूरों को तय दर से कम मजदूरी भुगतान को लेकर शनिवार को लोहंडीया साइट में मजदूरों ने ढाई घंटे प्रदर्शन किया.
इसके बाद कंपनी से आश्वासन मिलने के बाद काम मजदूर शांत हुए. इस दौरान लोहंडीया साइट पर पर जिप सदस्य नीलमुनी मुमरू व झाविमो नेता सूर्य नारायण हांसदा भी मौजूद थे. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने बताया कि महालक्ष्मी कंपनी मजदूरों की तय 464 रुपये मजदूरी की जगह मात्र 200 रुपये भुगतान कर रही है.
श्री मुमरू ने कहा कि कंपनी मजदूरों के साथ मनमानी कर रही है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. वहीं सूर्य नारायण हांसदा ने कहा कि 12 हजार की जगह मात्र छह हजार रुपये प्रतिमाह मजदूरों को भुगतान किया जा रहा है.
कंपनी के इस तरह मजदूर विरोधी कार्य को लेकर उन्होंने कंपनी को बंद करने की बात कही. इस दौरान ठेका कंपनी को एक सप्ताह का समय दिया गया. अगर कंपनी ने तय मजदूरी का भुगतान नहीं किया, तो कंपनी को बंद करने का निर्णय लिया. मौके पर राकेश कुमार महतो, अधिकलाल महतो, प्रमोद पासवान, सौदागर अंसारी, कालीचरण ठाकुर, बबलू मंडल सहित सैकड़ों लोग थे.