Advertisement
मुक्त कराये पांच बाल मजदूर
ऑपरेशन मुस्कान टू. पुलिस व सीडब्ल्यूसी ने चलाया अभियान गोड्डा : ऑपरेशन मुस्कान टू के तहत बाल कल्याण समिति व पुलिस ने रविवार को संयुक्त कार्रवाई की. नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अभियान को लेकर दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस व सीडब्लयूसी को इस अभियान में सफलता मिली. ऑपरेशन में पांच बाल मजदूरों […]
ऑपरेशन मुस्कान टू. पुलिस व सीडब्ल्यूसी ने चलाया अभियान
गोड्डा : ऑपरेशन मुस्कान टू के तहत बाल कल्याण समिति व पुलिस ने रविवार को संयुक्त कार्रवाई की. नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अभियान को लेकर दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस व सीडब्लयूसी को इस अभियान में सफलता मिली. ऑपरेशन में पांच बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया.
बच्चों की उम्र आठ से 14 वर्ष के बीच है. वहीं अन्य स्थानों पर भी देर शाम तक छापेमारी चलती रही. पुलिस ने इस अभियान के तहत नगर थाना के प्राइवेट बस स्टैंड, सरकारी बस स्टैंड स्थित होटल व अन्य दुकानों में छापेमारी की. वहीं होटल संचालकों व दुकानदारों को भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी भी दी गयी. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने सभी होटल संचालकों को बाल मजदूरी अधिनियम के तहत दंड के प्रावधानों से अवगत कराया. छापेमारी से होटल संचालकों व दुकानदारों में हड़कंप है.
अभियान में इंस्पेक्टर सहित श्रम अधीक्षक एचके दास, बाल कल्याण अधिकारी रितेश कुमार, अध्यक्ष प्रदीप सिंह, विधि अधिकारी राजेश कुमार, मुजफ्फर आलम, नगर थाना प्रभारी पासकल टोप्पो व मनोहर करमाली शामिल थे.
एक माह तक चलेगा अभियान
जूवेनाइल जस्टिस पुलिस यूनिट के हेड इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, श्रम अधीक्षक एच के दास व बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने बताया कि पूरे जिले में यह अभियान चलाना है. जिले के सभी थानों को निर्देश दिया गया है. जहां भी कहीं बाल मजदूर हैं उन्हें हटाना है तथा पठन-पाठन आदि कार्यो में लगाने के लिये उनके माता-पिता को प्रेरित करना है.
छापेमारी के पूर्व डीएसपी ने दिये थे निर्देश
अभियान शुरू करने से पहले बाल कल्याण संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व बाल कल्याण अधिकारी रीतेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. बैठक में मुख्य पुलिस अधिकारी डीएसपी मुख्यालय अजीत कुमार सहित नगर थाना के इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, नगर थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो, मुफस्सिल थाना प्रभारी जेड अलि, विनय मंडल, विजय सिंह, फ्रांसिस जोसेफ तिर्की, वरुण रजक, मनोज कुमार, सुधीर कुमार आदि ने गाइड लाइन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement