Advertisement
वीर सपूतों को किया नमन
गोड्डा : हूल दिवस पर फूलो झानो स्मारक समिति की ओर से शहर के कारगिल चौक स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर मांझी हड़ाम भरत हांसदा के नेतृत्व में गंगटा खुर्द से आदिवासियों ने पदयात्र भी निकाली. सर्वप्रथम आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक पूजा-अर्चना की उसके बाद बारी-बारी […]
गोड्डा : हूल दिवस पर फूलो झानो स्मारक समिति की ओर से शहर के कारगिल चौक स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर मांझी हड़ाम भरत हांसदा के नेतृत्व में गंगटा खुर्द से आदिवासियों ने पदयात्र भी निकाली. सर्वप्रथम आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक पूजा-अर्चना की उसके बाद बारी-बारी से सभी लोगों ने माल्यार्पण किया. अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि महानायक सिदो कान्हू ने शोषण व महाजनी प्रथा के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी.
युवा विकास मंच की ओर से 160 वीं संताल हूल दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि दी गयी. केंद्रीय अध्यक्ष नितिन कात्यायन के नेतृत्व में जुटे दर्जनों युवाओं ने महानायक को पुष्प अर्पित किया.
अवसर पर श्री कात्यायन ने युवाओं को संबोधित कर कहा कि 1855 के समय जब अंगरेजों का राज था व जमीदारों व सूदखोरों तथा महाजनों का अत्याचार चरम पर था, ऐसी विषम परिस्थिति में भोगनाडीह गांव वीर सिदो कान्हू, चांद भैरव व फूलो झानो ने आदिवासियों का नेतृत्व करते हुए अंगरेजों को ताकत का एहसास कराया था. जिसके फलस्वरूप 1857 को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सफल हो पाया.
श्री कात्यायन ने समाज के युवाओं को इन वीर सपूतों से सबक लेकर नया हूल कर समाज में फैले भ्रष्टाचार व कुव्यवस्था को खत्म करने का आह्वान किया. इस दौरान मंच सदस्य प्रकाश अग्रवाल, अमित कश्यप, कौशल किशोर, अमित आनंद, सौरभ चौधरी, सत्यजीत भारद्वाज, जुगनू अली, अमित बजाज, देवाशीष बजाज, कुमार सौरभ, विक्की आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement