Advertisement
कल्याण विभाग का किया घेराव
गोड्डा : सोमवार को सैकड़ों छात्रों ने नियमित छात्रवृत्ति की मांग को लेकर जिला कल्याण विभाग का घेराव किया. सभी छात्र गोड्डा कॉलेज आदिवासी छात्रवास के थे. छात्रों का नेतृत्व सिपियेन हांसदा ने किया. इस दौरान आक्रोशित छात्र नियमित छात्रवृत्ति के भुगतान की मांग कर रहे थे. छात्रों ने बताया कि वित्तीय सत्र 2014-15 वार्षिक […]
गोड्डा : सोमवार को सैकड़ों छात्रों ने नियमित छात्रवृत्ति की मांग को लेकर जिला कल्याण विभाग का घेराव किया. सभी छात्र गोड्डा कॉलेज आदिवासी छात्रवास के थे. छात्रों का नेतृत्व सिपियेन हांसदा ने किया. इस दौरान आक्रोशित छात्र नियमित छात्रवृत्ति के भुगतान की मांग कर रहे थे.
छात्रों ने बताया कि वित्तीय सत्र 2014-15 वार्षिक प्रीमियम छात्रवृत्ति में आदिवासी कल्याण छात्रवास, गोड्डा कॉलेज गोड्डा के छात्रों को वार्षिक प्रीमियम छात्रवृत्ति में दो तीन माह की ही छात्रवृत्ति दी गयी है. गरीब छात्रों को सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. हालांकि कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में नहीं मिले. इस कारण आक्रोशित छात्रों ने कार्यालय के प्रधान लिपिक व अन्य कर्मचारियों को घेर कर जल्द से जल्द छात्रवृत्ति देने की मांग की.
करीब एक घंटे तक छात्रों व विभाग के कर्मचारियों के बीच जिच चलती रही है. बाद में विभाग के कर्मचारियों ने छात्रों को तीन दिन के अंदर छात्रवृत्ति की राशि उनके खाते में भेजने में आश्वासन दिया. तब जा कर आक्रोशित छात्र शांत हुए. इस दौरान छात्र करण हांसदा, अमीन मुमरू, अजीत किस्कू, राकेश मुमरू सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement