Advertisement
सड़क दुर्घटना में मरने वालों का बढ़ा ग्राफ
गोड्डा : जिले में बाइक सवारों की रफ्तार पर लगाम लगने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है. जिसके कारण दुर्घटनाओं का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. गोड्डा की मुख्य सड़कों पर ही कम उम्र के बच्चे तेजी से बाइक चलाते दिख जाते हैं. जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही […]
गोड्डा : जिले में बाइक सवारों की रफ्तार पर लगाम लगने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है. जिसके कारण दुर्घटनाओं का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. गोड्डा की मुख्य सड़कों पर ही कम उम्र के बच्चे तेजी से बाइक चलाते दिख जाते हैं. जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है.
अब तक जितने भी सड़क दुर्घटनाएं हुई उसमें बाइक सवारों की संख्या अधिक है. बाइक सवार तेज रफ्तार से बाइक चलाते है. भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी बाइक चालक नियम कानून को ताक पर रख कर बाइक चलाते है. अधिकांश बाइक सवार बगैर हेलमेट के ही चलते है. जिसके कारण दुर्घटनाओं में बाइक चालकों की जान चली जाती है.
अमुमन भीड़ भाड़ अथवा शहरी क्षेत्र में बाइक न्यूनतम स्पीड में चलाये जाने का प्रावधान है परंतु इसका पालन कम ही होता है. इसके लिए एक हद तक अभिभावक भी जिम्मेवार है. आकड़ों पर गौर करे तो फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई माह को मिलाकर दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ा है. जिले में पांच मांह में अब तक 56 की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. वही 215 से अधिक लोग घायल हुए है.
कहां है परेशानी
बाइक सवारों के रफ्तार को कंट्रोल करने के नियम कानून तब तक प्रभावी साबित नहीं होगे जब तक की कड़ाई से इसका पालन किया जाय. परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन वाहन जांच के नाम पर बगैर हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस के चल रहे बाइकरों पर थोड़ी लगाम कसने का प्रयास तो जरूर किया जाता है पर नियमित अभियान नहीं चलने से नियमों की धज्जियां उड़नी शुरू हो जाती है.
‘‘ बाइक सवार नियमों का पालन करे इसके लिए समय-समय पर वाहन जांच किया जाता है. जिला परिवहन विभाग को लगातार इस दिशा में ध्यान दिये जाने की जरुरत है. अभिभावकों को भी पहल करने की जरुरत है तभी कहीं जाकर दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है.’’
-देवेंद्र ठाकुर, पुलिस कप्तान, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement