24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कोषांग में 35 मामलों की हुई सुनवाई

-विवाहिता को ससुराल में प्रताडि़त करने के मामले में कोषांग सदस्यों ने लड़के पक्ष को लगायी फटकारतस्वीर: 28 सुनवाई करते कोषांग सदस्यनगर प्रतिनिधि, गोड्डानगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार क ो मुजीव आलम की अध्यक्षता में हुई. श्री आलम ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारखन गांव की नूर निशा व […]

-विवाहिता को ससुराल में प्रताडि़त करने के मामले में कोषांग सदस्यों ने लड़के पक्ष को लगायी फटकारतस्वीर: 28 सुनवाई करते कोषांग सदस्यनगर प्रतिनिधि, गोड्डानगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार क ो मुजीव आलम की अध्यक्षता में हुई. श्री आलम ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारखन गांव की नूर निशा व नगर थाना के पंचरूखी गांव के जाबिर अंसारी के वादों का निबटारा कर आपसी सुलह होने पर विदाई दी गयी. ससुराल में विवाहिता को प्रताडि़त करने व मारपीट के मामले में लड़का पक्ष को फटकार लगायी गयी है. बताया कि विवाद होने के बाद विवाहिता मायका में रहने लगी थी. आवेदन दिये जाने पर सुलह कराया गया. दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की नसीहत दी गयी. सुनवाई के क्रम में कोषांग सदस्यों द्वारा 35 मामलों में सुनवाई की गयी. इस दौरान कुसुमघाटी के संजीव कुमार साह, पथरा की सरिता देवी, पेलगड़ी के भगत साह, जमुआ के संतोष बास्की, लहठी की नमिता देवी, ढाड़ाचक की सावित्री देवी, गुरुनगर के भीम दास, असनबनी की बीबी शहीना, रघुनाथपुर के कबीर हुसैन आदि के मामले में सुनवाई हुई.——————————कोषांग में चौकीदार देने की मांग कोषांग में चौकीदार देने की मांग सदस्यों ने की है. बैठक में कोषांग की नियमित साफ -सफाई कराने की मांग सदस्यों ने कोषांग सचिव से किया. इस दौरान इंस्पेक्टर सह सचिव अरुण राय, डॉ कयूम अंसारी, मो जिया उद्दीन, मो सज्जाद, गुलशन आरा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें