प्रतिनिधि, गोड्डा नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुंदरपहाड़ी में जंगल व पहाड़ों की निगरानी के लिए एसएसबी के विशेष दस्ते को तैयार किया गया है. अब जंगलों की निगरानी भारी भरकम वाहनों की बजाय बाइक से की जायेगी. इसके लिए राज्य पुलिस विभाग की ओर से इन क्षेत्रों की निगरानी के लिए एसएसबी के जवानों को बाइक दिया गया है.
एसएसबी के जवानों को कुल 15 बाइक दिया है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र ठाकुर ने जवानों को बाइक पर सवार होकर क्षेत्र की निगरानी में लगाया है. पहाड़ी क्षेत्रों व जंगल आदि में चारपहिया वाहनों के आवागमन में हो रही असुविधा के मद्देनजर राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से मोटर बाइक दिया गया है. यह जानकारी डीएसपी अजित कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि जवानों को सुंदरपहाड़ी के अलावे भी जहां जरूरत महसूस होगी लगाया जायेगा.