21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काश! बचपन वापस आता

गोल्डन जुबली. संत फ्रांसिस का मना स्थापना दिवस, प्रदीप यादव ने कहा गोड्डा : पौड़ैयाहाट संत फ्रांसिस स्कूल ने शनिवार को स्थापना की गोल्डन जुबली समारोह मनाया. इस अवसर पर आयोजित छात्र मिलन समारोह का उदघाटन पौड़ैयाहाट विधायक सह पूर्व वर्ती छात्र प्रदीप यादव ने किया. इसमें विद्यालय प्राचार्य फादर जार्ज एवं राजू के साथ […]

गोल्डन जुबली. संत फ्रांसिस का मना स्थापना दिवस, प्रदीप यादव ने कहा

गोड्डा : पौड़ैयाहाट संत फ्रांसिस स्कूल ने शनिवार को स्थापना की गोल्डन जुबली समारोह मनाया. इस अवसर पर आयोजित छात्र मिलन समारोह का उदघाटन पौड़ैयाहाट विधायक सह पूर्व वर्ती छात्र प्रदीप यादव ने किया.

इसमें विद्यालय प्राचार्य फादर जार्ज एवं राजू के साथ शिक्षक तथा दर्जनों छात्र शामिल हुए. श्री यादव ने कहा कि काश! मेरा भी बचपन लौट आता. इसी विद्यालय से उन्होंने पढ़ायी की है. यहां बच्चों को कार्यक्रम में झूमता देख वह अपने को नहीं रोक नहीं पा रहे थे. उन्होंने कहा कि अच्छे विद्यालय बच्चों को अच्छी तालीम के साथ नैतिकता का पाठ पढ़ाता है.

विद्यालय अपने आप में काफी लोक प्रिय है. 50 वर्षो में विद्यालय ने कई बड़े अधिकारी, सैकड़ों डॉक्टर तथा इंजीनियर, शिक्षक के साथ साथ समाजसेवी मंत्री तक दिया है. श्री यादव ने कहा कि विद्यालय बच्चों को देश प्रेम की पाठ पढ़ाई तथा कहा विद्यालय अपने मुकाम पर है और आगे बढ़ता जायेगा.

विद्यालय प्राचार्य फादर जार्ज ने विद्यालय के 50 साल की गाथा को रखी. स्वागत भाषण फादर राजू तथा लांट ऑफ थेक्स ऐथोनी मुमरू ने दी. मंच संचालन विद्यालय शिक्षक शैलेंद्र जायसवाल ने किया.

रंगारंग कार्यक्रम में झूमे लोग

विद्यालय के बच्चों ने सर्वप्रथम प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति की. स्वागत गीत रेशमा तथा साथियों ने गाया. सुनो गौर से दुनियां वालों.. नृत्य की प्रस्तुति सुभाष रोनाल्ड ने की. अरेशा साथियों ने ताल से ताल मिला .., सोनी दे नखरे.., ज्योति साथी, संत थामस की छात्र संजना, प्रीति, लीसा, मोना कुमारी, मोनी सुमन, रीता सारेन तथा कांक्षी सुभम शास्वत ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की. इस कार्यक्रम ने लोगों को मन मोह लिया.

मौके पर सिस्टर मेरी थामस, गुलाब सोरंग, बासुदेव पंडित, वीरेंद्र कुमार यादव, एंथोनी टुडू, सुमन कुमार साह, अविलाप सोरेन, सुभद्र झा, अनंत कुमार शर्मा, शीलभद्र झा, राजीव रंजन शर्मा, वीरेंद्र मरांडी, हरि प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें