प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के चिलौना गांव में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में जूनीयर वर्ग में नवप्रभात मिशन व सीनियर ग्रुप में चिलौना ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. दोनों टीमों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदी को करारी शिकस्त दी है. नवप्रभात मिशन ने मालिनी की टीम को 17 रनों से शिकस्त दी. नवप्रभात मिशन की टीम ने 10 ओवर में चार विकेट पर 97 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मालिनी किक्रेट क्लब की टीम 80 रनों पर ही ढेर हो गयी. नवप्रभात मिशन के शाहरूख ने 48 रनों की पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं सीनियर वर्ग में मेजबान चिलौना सुपर किंग्स ने शिवपुर की टीम को सात विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवपुर की टीम ने चिलौना को जीत के लिए 88 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए चिलौना ने आसानी से जीत हासिल कर ली. बासु झा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच के दौरान संघ के अध्यक्ष सुरजीत झा, प्राचार्य प्रदीप कुमार, सचिव बासु झा,अंपायर नीलु महतो व पंकज यादव मौजूद थे. बुधवार को सीनियर वर्ग का मुकाबला गोड्डा नाइन व डुमरिया क्रिकेट क्लब के बीच होगा.
BREAKING NEWS
ओके::क्रिकेट टूर्नामेंट के जूनीयर वर्ग में नवप्रभात व सीनियर वर्ग में चिलौना बना विजेता
प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के चिलौना गांव में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में जूनीयर वर्ग में नवप्रभात मिशन व सीनियर ग्रुप में चिलौना ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. दोनों टीमों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदी को करारी शिकस्त दी है. नवप्रभात मिशन ने मालिनी की टीम को 17 रनों से शिकस्त दी. नवप्रभात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement