पथरगामा: साइंस ओलंपियाड फेडरेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड में पथरगामा के छात्र नीशु भारती ने राज्य में अव्वल स्थान हासिल किया है. नीशु विवेकानंद मिशन स्कूल गांधीग्राम का छात्र है. स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि नीशु भारती ने झारखंड राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोड्डा जिले का नाम रोशन किया है.
ओलंपियाड फेडरेशन नयी दिल्ली द्वारा छात्र नीशु भारती को पांच हजार नकद, एक हजार का गिफ्ट, गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देने की सूचना विद्यालय को दी गयी है. विद्यालय के एक और छात्र निखिलेश टुडू ने राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है. निखिलेश को एक हजार रुपये नकद, एक हजार का गिफ्ट, कांस्य पदक व प्रमाण पत्र फेडरेशन द्वारा देने की घोषणा की गयी है.