Advertisement
मेहरमा के दो मुखिया पर प्राथमिकी
मेहरमा : गलत रूप से इंदिरा आवास के आवंटन के आरोप में प्रशासन ने मेहरमा प्रखंड के दो मुखिया सहित 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें एक पंचायत सेवक विश्वनाथ दास की मौत पांच साल पहले हो […]
मेहरमा : गलत रूप से इंदिरा आवास के आवंटन के आरोप में प्रशासन ने मेहरमा प्रखंड के दो मुखिया सहित 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें एक पंचायत सेवक विश्वनाथ दास की मौत पांच साल पहले हो चुकी है.
बता दें कि मुखिया सवाना पर एक ही वित्तीय वर्ष में दो-दो पंचायत भवन निर्माण कर राशि लूटने का आरोप है. हालांकि मामले में संबंधित पंचायत सेवक प्रदीप कुमार जिसने अभिकर्ता के रूप में काम किया है पर कार्रवाई नहीं हुई. यह कार्रवाई बीडीओ ने डीसी के निर्देश पर की है. वहीं दूसरे मामले में प्रखंड के अमौर पंचायत की मुखिया आरती देवी के खिलाफ गांव के नौ लोगों को दोबारा इंदिरा आवास आवंटित करने का आरोप है. मामले की जांच डीडीसी ने की थी. जांच में सत्यता पाये जाने पर मुखिया आरती देवी के साथ पंचायत सेवक सहित 11 पर मामला दर्ज किया गया. मामले में पंचायत सेवक विनोद कुमार दास एवं सभी नौ लाभुकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement