पारंपरिक हथियार से लैस से ग्रामीणइसीएल उप महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद हटाया जामप्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल परियोजना इसीएल के लोहंडिया-बोआरीजोर मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने शुक्रवार को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण पारंपरिक हथियारों से लैस थे. पियाराम गांव के वरन हांसदा ने परियोजना पर आरोप लगाया है कि जिस जमीन पर परियोजना द्वारा मिट्टी मोरम सड़क का निर्माण कराया है, वह जमीन जमाबंदी है. कहा कि परियोजना द्वारा उन्हें मुआवजा ना देकर लोहंडिया गांव के संझला हांसदा को दिया गया है. संझला को नौकरी तथा नगद राशि दी गयी है. सड़क जाम की जानकारी पर परियोजना के उप महाप्रबंधक एसए राव यादव तथा क्षेत्रीय प्रबंधक आरआर अमिताभ जाम स्थल पर पहुंचे. वरन हांसदा की बातों को सुना. मामले पर श्री यादव एवं श्री अमिताभ ने वरन हांसदा को विश्वास दिलाया कि संझला व वरन दोनों ने ही नियमावली मुआवजा दिया जायेगा. आश्वासन दिया कि 10 दिन के भीतर जांच कर आवश्यक पहल की जायेगी. पदाधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.———————————————तसवीर-35 में सड़क जाम करते
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-गलत व्यक्ति को मुआवज ा का लाभ देने पर ग्रामीण आक्रोशित
पारंपरिक हथियार से लैस से ग्रामीणइसीएल उप महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद हटाया जामप्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल परियोजना इसीएल के लोहंडिया-बोआरीजोर मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने शुक्रवार को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण पारंपरिक हथियारों से लैस थे. पियाराम गांव के वरन हांसदा ने परियोजना पर आरोप लगाया है कि जिस जमीन पर परियोजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement