गोड्डा : जिले को अकाल क्षेत्र घोषित करने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को झारखंड मुक्ति मोरचा ने पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. इसके बाद पार्टी के जिलाध्यक्ष ने अपनी मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र दास ने की.
जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने कहा कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति है, गोड्डा लगातार तीन वर्षो से सुखाड़ का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में बारिश नहीं होने के कारण पांच प्रतिशत ही धनरोपनी हुई है. सरकार क्षेत्र को अकाल क्षेत्र घोषित कर अविलंब राहत कार्य चलायें.
मंच संचालन पटवारी मुमरू ने किया. मौके पर महादेव मड़ैया, श्याम लाल हेंब्रम, पुष्पेंद्र टुडू, अवध किशोर हांसदा, गंगाधर झा, शंकर मंडल, सविय मुमरू, नरेश यादव, रघुनाथ सोरेन, महेंद्र राणा आदि उपस्थित थे.