Advertisement
टेंकर ने बच्चे को कुचला विरोध में सड़क जाम
बोआरीजोर : ललमटिया थाना के नीमाकला गांव के रेलवे ओवर ब्रिज के समीप गुरूवार को पानी टेंकर के चपेट में 10 वर्षीय बच्चे की मौत घटना स्थल पर हो गयी. बताया जाता है कि सुबह करीब 10 बजे मदरसा से पढ़कर जुमेद मोहमदी वापस अपने घर डकैता गांव लौट रहा था. इसी क्रम में ईसीएल […]
बोआरीजोर : ललमटिया थाना के नीमाकला गांव के रेलवे ओवर ब्रिज के समीप गुरूवार को पानी टेंकर के चपेट में 10 वर्षीय बच्चे की मौत घटना स्थल पर हो गयी. बताया जाता है कि सुबह करीब 10 बजे मदरसा से पढ़कर जुमेद मोहमदी वापस अपने घर डकैता गांव लौट रहा था. इसी क्रम में ईसीएल में पानी लेकर जा रहे टैंकर की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया. डीएसपी व बीडीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
डीएसपी पहुंचे समझाने
मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को दिन के 10 से 3 बजे तक जाम कर दिया. जाम में मदरसा के बच्चे सर्वाधिक संख्या में सड़क के बीचों बीच बेठे थे. घटना की जानकारी पर डीएसपी अजीत कुमार, बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास भी किया. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे.
मामला दर्ज
घटना को लेकर ललमटिया थाना में टेंकर मालिक, फरार चालक पर मामला दर्ज करने के साथ टेंकर को जब्त किया गया है. पुलिस द्वारा लाश को पोसटमार्टम के लिये भेजा गया है.
ट्रक की चपेट में आकर दो मोटरसाइकिल चालक घायल
प्रतिनिधि, बोआरीजोर
ललमटिया थाना के सिदो कान्हो चौक के पास ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया है. घायल मोटरसाइकिल चालक सिदो लोहार तथा पीछे बैठे सिकंदर लोहार लोहंडिया बस्ती के रहने वाले बताये जाते हैं. ट्रक पर प्याज की बोरियां लदी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement