गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के बारकोप बंदरवार मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में खीरा देवी (65 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर महिला बारकोप मार्ग में गोबर चुन रही थी.
इस क्रम में अज्ञात बाइक चालक धक्का मार कर फरार हो गया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर पुलिस ने मृतका के परिजनों का फर्द बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि धक्का मारने वाला बाइक चालक पीरपैंती का रहने वाला है. इधर, पथरगामा थानेउार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी नहीं है. परिजनों द्वारा भी मामले की जानकारी नहीं दी गयी है.