27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::: सेविका चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन

तस्वीर: 17 डीसीएलआर नियुक्ति पत्र देतेपोड़ैयाहाट. प्रखंड के डांडे पंचायत के डांडे सरपंच टोला के लिए सेविका चयन के लिए सोमवार को ग्र्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से मोसमात विनीता का चयन किया गया. डीसीएलआर चंद्रशेखर सिंह ने उसे नियुक्ति पत्र दिया. इस अवसर पर दौरान मुखिया बिंदु देवी, पंसस बेबी देवी, […]

तस्वीर: 17 डीसीएलआर नियुक्ति पत्र देतेपोड़ैयाहाट. प्रखंड के डांडे पंचायत के डांडे सरपंच टोला के लिए सेविका चयन के लिए सोमवार को ग्र्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से मोसमात विनीता का चयन किया गया. डीसीएलआर चंद्रशेखर सिंह ने उसे नियुक्ति पत्र दिया. इस अवसर पर दौरान मुखिया बिंदु देवी, पंसस बेबी देवी, रामजीवन साह आदि उपस्थित थे.कस्तूरी में ग्राम सभा रद्द : पोड़ैयाहाट प्रखंड के कस्तूरी में सहायिका के चयन के लिए ग्राम सभा सोमवार को होना था, जिसे रद्द कर दिया गया. बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने बताया कि गंगवारा हाट लगने के कारण कस्तूरी की आम सभा में ग्रामीण नहीं पहुुंचे. इस कारण ग्राम सभा को रद्द कर दी गयी……….सेविका व सहायिका का हुआ चयनतसवीर: 20 प्रमाण पत्र देते बीडीओमहगामा. प्रखंड के समरी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र चार भाग में सेविका व सहायिका का चयन सोमवार को बीडीओ उदय कुमार व सुपरवाइजर कनकलता सिंह की मौजूदगी में ग्राम सभा किया गया. सेविका के पद पर गजाला यास्मिन व सहायिका के पद पर बीबी खदीजा का चयन किया गया. सेविका के पद पर गजाला यास्मिन, शबनम आरा एवं अफरोजा खातून ने आवेदन दिया था. वहीं सहायिका के लिए बीबी शबनम खातून एवं बीबी खदीजा खातून ने आवेदन दिया था. उच्च योग्यता के आधार पर सेविका के पद पर गजाला का एवं सहायिका के पद पर खादीजा खातून का चयन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख शकीला खातून, मुखिया वीरेंद्र कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें