28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग-महिला कोषांग की बैठक में 37 मामलों की सुनवाई जारी

नगर प्रतिनिधि, गोड्डा नगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता वरीय सदस्य सह पूर्व प्राचार्य प्रो जयकांत ठाकुर ने की. कोषांग की बैठक में रविवार को कुल 37 मामलों की सुनवाई होनी थी, लेकिन कुछ पक्षों की उपस्थित नहीं होने से सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. कोषांग सदस्यों ने […]

नगर प्रतिनिधि, गोड्डा नगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता वरीय सदस्य सह पूर्व प्राचार्य प्रो जयकांत ठाकुर ने की. कोषांग की बैठक में रविवार को कुल 37 मामलों की सुनवाई होनी थी, लेकिन कुछ पक्षों की उपस्थित नहीं होने से सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. कोषांग सदस्यों ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुंदरमोड़ गांव की ललिता देवी व पेलगढ़ी गांव के भगत साह के बीच विवाद होने से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. कोषांग में दोनों के बीच चल रहे वादों का निबटारा कर सुलह समझौता के आधार पर विदाई दी गयी. इनके मामले में हुई सुनवाईपक्षकारों में चीरूडीह की चमुआ देवी, लक्ष्मी के प्रकाश यादव, कारोडीह के कुलदेव यादव, कुसुमघाटी के संदीप कुमार झा, धेनुक ट्टा के मन्नान अंसारी, बड़हारा के खुर्शीद अंसारी, पथरा की सरिता देवी, लकड़मारा के इनियास, माल प्रतापपुर के शेख अनवारूल हक, हरलाटीकर के प्रदीप कुमार महतो, असनबनी के शाहजहां, मखनी की किरण देवी आदि मामलों में सुनवाई जारी रही.————————-कोषांग में मूलभूत सुविधा की मांग महिला सदस्य पूनम झा गुड्डी ने महिला दिवस पर कोषांग अध्यक्ष सह पुलिस कप्तान से सुविधा देने की मांग की है. दौरान कोषांग सदस्य ईश्वर हेंब्रम, मुजीब आलम, मो सज्जाद, मो जिया उद्दीन, जयप्रकाश यादव, गुलशन आरा, महिला पुलिस पुनीता आदि उपस्थित थे. ————————————तस्वीर: 07 सुनवाई करते कोषांग सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें