आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक किया सड़क जाम
पथरगामा : गोड्डा–महागामा मुख्य मार्ग महुआसोल गांव के निकट सड़क हादसे में 40 वर्षीय मोहर लाल मरांडी मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है. इसकी जानकारी देने हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहर लाल किसान था.
वह धनरोपनी के लिए सड़क पार कर खेत जा रहा था. इसकी क्रम में तेज रफ्तार से जा रही स्टार बस ने मोहर लाल को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया.
मृतक की मां मझली हेंब्रम, भाई सनत लाल मरांडी द्वारा पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है.