-टीका देने की सभी तैयारियां पूरी, डॉक्टरों को मिला निर्देशतस्वीर: 03 निर्देश देते सीएस डॉ सीके शाही व आरसीएच पदाधिकारी, 04 उपस्थित चिकित्सा प्रभारीनगर प्रतिनिधि, गोड्डाबुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की बैठक सीएस डॉ सीके शाही की अध्यक्षता में हुई. सीएस श्री शाही ने उपस्थित चिकित्सा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सीएस ने कहा कि राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार से पेंटावैलेंट टीका को राज्य भर में प्रभावी किया जा रहा है. सीएस ने जिला सहित सभी प्रखंडों में इस टीका को प्रभावी रूप से लागू करने का निर्देश चिकित्सा प्रभारियों को दिया. आरसीएच पदाधिकारी डॉ प्रवीण राम ने चिकित्सा प्रभारियों को बताया कि विभाग से मिली गाइड लाइन के मुताबिक गुरुवार को आइएमए भवन में पेंटावैलेंट टीका क ो लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया है. कहा कि सभी रेफरल अस्पताल व सीएचसी स्तर पर भी सभी चिकित्सा पदाधिकारी पेंटावैलेंट टीका की लांचिंग गुरुवार से प्रभावी ढंग से कर दें. इस दौरान प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मला बेसरा, डॉ पीएन दर्वे, डॉ जेसी निरंजन, डॉ मंटू टेकरीवाल, यूनिसेफ जिला को-ऑर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी, डैम सुबोध कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
ओके::फ्लैग-स्वास्थ्य विभाग की बैठक में चिकित्सा प्रभारियों को मिला निर्देश
-टीका देने की सभी तैयारियां पूरी, डॉक्टरों को मिला निर्देशतस्वीर: 03 निर्देश देते सीएस डॉ सीके शाही व आरसीएच पदाधिकारी, 04 उपस्थित चिकित्सा प्रभारीनगर प्रतिनिधि, गोड्डाबुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की बैठक सीएस डॉ सीके शाही की अध्यक्षता में हुई. सीएस श्री शाही ने उपस्थित चिकित्सा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सीएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement