27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::ॅफ्लैग-अब तक नहीं सुलझा ब्लॉक मैदान के घेराबंदी का मामला

–मैदान के चारों ओर की गयी घेराबंदी–मूकदर्शक बना जिला प्रशासनप्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड मैदान के बीचो-बीच घेराबंदी के मामले का निबटारा अब तक जिला प्रशासन नहीं कर पाया है. मैदान के चारों ओर घेराबंदी करने के बाद अब प्लाटिंग का काम शुरू हो गया है. पूरे मामले में जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. एक तरफ […]

–मैदान के चारों ओर की गयी घेराबंदी–मूकदर्शक बना जिला प्रशासनप्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड मैदान के बीचो-बीच घेराबंदी के मामले का निबटारा अब तक जिला प्रशासन नहीं कर पाया है. मैदान के चारों ओर घेराबंदी करने के बाद अब प्लाटिंग का काम शुरू हो गया है. पूरे मामले में जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. एक तरफ जिला प्रशासन सरकारी जमीन का हवाला देता है वहीं दूसरी ओर मामले पर चुप्पी साधे हुए है. मैदान के चारों ओर करीब पांच से छह बीघे की जमीन को चारों ओर से ईंट से घेर दिया गया है. ताकि कोई इसमें प्रवेश नहीं कर सके. वहीं जमीन पर दावा कर रहे आदिवासी परिवार के लोग दिन-रात काम को कर पूरा करने में लगे हैं. इतना ही नहीं घेराबंदी करने के बाद अब तो जमीन की प्लॉटिंग भी प्रारंभ कर दी गयी है. मैदान के दक्षिणी छोर पर स्थित शनि मंदिर के सटे कोने पर सोमवार को मजदूरों ने प्लॉटिंग का काम सोमवार को पूरा कर लिया है. जानकारी के अनुसार प्लॉटिंग कर जमीन को बेचने की योजना बनायी जा रही है. परदे के पीछे ठेकेदार व जमीन माफिया!वैसे तो मैदान को चारों ओर से घेरने की कवायद गरीब आदिवासी परिवारों की ओर से की गयी है. इस काम में महंगी ईंटें लगायी गयी है. इन ईंटों को लगाने में जो राशि खर्च हुई है उसे खरीदने में आदिवासी परिवार अक्षम हैं. ऐसे में चहारदीवारी में लगने वाले ईंट कहां से आये इसको लेकर भी लोग चर्चा कर रहे हैं. चर्चा यह है कि इस काम मे ठेकेदार व जमीन माफिया की मिलीभगत है. इनके गंठजोड़ से तेजी से काम किया जा रहा है.—————————-” जमीन से जुड़े कागजात को पटना से मंगाने की कवायद की जा रही है. मामले क ा निष्पादन जल्द किया जायेगा.”-दीवाकर प्रसाद, अंचलाधिकारी गोड्डा. ——————————————-तसवीर:13 ब्लॉक मैदान की घेराबंदी की तसवीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें