पथरगामा : महाशिवरात्रि के अवसर पर पथरगामा के धमसांई शिव मंदिर प्रांगण में अखाड़ा दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें यूपी, बिहार तथा झारखंड के पहलवानों ने भाग लिया. अखाड़ा दंगल कुश्ती देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव से सैकड़ों लोग पहंुचे थे.
प्रतियोगिता में शामिल पहलवानों ने एक से बढ़ कर एक दावं-पेंच दिखा कर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया. मुख्य मुकाबले में सीआइएसएफ के जवान श्याम पहलवान ने अपने बेहतर दावं-पेंच से यूपी के सलमान पहलवान को पटकनी देकर खिताब जीत लिया. सफल पहलवानों को पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने पुरस्कृत किया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि मुकाबला कोई भी हो जीत हार लगी रहती है. हार से घबराना नहीं चाहिए. बल्कि आगे बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करनी चाहिए. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, मुखिया प्रयाग यादव, अनंत भगत के अलावा बिजली पहलवान, रईस पहलवान, छवला पहलवान, इम्तियाज पहलवान, श्यामलाल पहलवान, विजय पहलवान सहित सैक ड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. —————————————– तस्वीर: 21 पहलवानी में दावं पेंच दिखाते पहलवान, 22 पूर्व विधायक सफल पहलवान को पुरस्कृत करते