बोआरीजोर : बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी के आश्वासन पर रविवार को ग्रामीणों की भूख हड़ताल समाप्त हुई. इसके साथ ही पांच सूत्री मांगों को पंचायत प्रतिनिधियों का धरना भी खत्म हुआ. बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने आंदोलनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी पूराने पेंशन धारियों को नये तरीके से आवेदन कराएं.
सभी का पेंशन आवेदन स्वीकृत किया जायेगा. बीडीओ श्री मरांडी ने कहा कि बालकीमी गांव में अगलगी की घटना के पीडि़तों का नाम बीपीओ सूची में नहीं है. पीडि़त परिवार को घर मरम्मत के लिए 20 हजार 300 रुपये दिये जायेंगे. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मुखिया बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि वादे पूरा नहीं करेंगे तो वे दोबारा धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. इस दौरान बाबूजी किस्कू, योगानंद सोरेन, तालामय हेम्ब्रम, मरांगमय मरांडी, बाबूराम किस्कू, मनोज मरांडी,मंझली मुर्मू आदि मौजूद थे.