गोड्डा : जिला नियंत्रण कक्ष में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान डीजीपी राजीव कुमार ने जिले के व्यवसायियों से कानून-व्यवस्था का हाल जाना और सुधार के सुझाव भी मांगे.
व्यवसायियों ने डीजीपी को सबसे पहले ट्रैफिक थाना को व्यवस्थित करने की मांग की. वहीं अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाये रखने के लिए वार्डो में नागरिक कमेटी, व्यवसायियों के जान-माल की रक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस से संबंधित मामले का अविलंब निबटारा किये जाने, छोटी-मोटी घटना पर सड़क जाम जैसी दिक्कतों से छुटकारा दिलाने की मांग की. व्यवसायियों ने कहा कि सड़क जाम से व्यापारी वर्ग को आये दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
इसकी जानकारी देने पर भी थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के अलावे डीएसपी मुख्यालय अजीत कुमार भी मौजूद थे. वहीं व्यापारियों में संजीव टेकरीवाल, राजेश गाड़िया, मुकेश कुमार, सुनील साह, श्रवण अग्रवाल, राजेश टेकरीवाल, गणोश अग्रवाल, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.