महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के महुवारा के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार महगामा-एकचारी मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को धक्का मार फरार हो गया. घटना में महगामा बाजार के रहने वाले मो सद्दाम व बिक्कू कुमार घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल बिक्कू कु मार का इलाज महगामा रेफरल अस्पताल में किया गया.
जबकि दुर्घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों द्वारा मो सद्दाम को इलाज के लिए भागलपुर ले गये. वहीं रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ सक्सेना ने बिक्कू कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर थाना के एएसआइ त्रिपुरारी मिश्रा दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन किया. ‘ घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बाइक को थाना लाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायल का फर्द बयान लेकर अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.’ -पासकल टोप्पो, थानेदार महगामा.