महागामा : महागामा प्रखंड के हनवारा पंचायत के ग्रामीण झारखंड राज्य गठन होने के वर्षो बाद भी मौलिक सुविधाओं से वंचित हैं. पंचायत के आधा दर्जन गांव में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित है.
पंचायत के धोबियाचक, वैरियाचक, मिल्की, हनवारा आदि गांव को मिलाकर 15 हजार ग्रामीण जिला प्रशासन के उपेक्षा के दंश ङोल रहे हैं. धोबियाचक गांव में 55 घर है. इनमें कुछ घरों को छोड़ कर सभी कच्चे हैं. गांव में नाला नहीं बनाये जाने के कारण घरों का दूषित पानी गांव की सड़कों पर बहते रहता है. गांव की पूरी आबादी पांच चापानल से प्यास बुझाने को विवश है.
कुआं का पानी दूषित हो गया है. गांव के अब तक दो लोगों को ही इंदिरा आवास का लाभ मिला है. वृद्धा पेंशन, विकलांगता पेंशन लाभुकों को नहीं मिल रहा है. ग्रामीण हबीब आलम, अकबर अंसारी, रकूल आलम, मो सोबराती, मो नजमुद्दीन, मो समसाद, मो कासीम, मो मनीर, अब्दूल रज्जाक ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था कायम होने के बाद भी पंचायतों में विकास कार्य ठप है. मुखिया मंजूर आलम ने कहा नाला की समस्या से शीघ्र दूर की जायेगी. फंड के अभाव में विकास बाधित है.