24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::महगामा के ऊर्जानगर कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, 10 लाख की क्षति

–दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर पाया काबूतसवीर-19 में तथा 20 में ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, 21 में दमकल द्वारा आग बुझाते प्रतिनिधि, महगामा महगामा के इसीएल कॉलोनी ऊर्जानगर में रविवार की सुबह 330 केवीए के एक ट्रांसफॉर्मर मंे अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते ट्रांसफॉर्मर धू-धू कर जल गया. आग लगने की घटना […]

–दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर पाया काबूतसवीर-19 में तथा 20 में ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, 21 में दमकल द्वारा आग बुझाते प्रतिनिधि, महगामा महगामा के इसीएल कॉलोनी ऊर्जानगर में रविवार की सुबह 330 केवीए के एक ट्रांसफॉर्मर मंे अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते ट्रांसफॉर्मर धू-धू कर जल गया. आग लगने की घटना से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गयी. बड़ी संख्या में मुहल्ले के लोग ट्रांसफॉर्मर से निकल रही आग की लपटें देखने पहुंच गये. स्थानीय लोगों ने ही इसकी सूचना राजमहल परियोजना के पदाधिकारियों को दी. विभाग के मुताबिक 10 लाख की क्षति आंकी गयी है. सूचना मिलते ही दमकल पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. इस घटना में ट्रांसफॉर्मर के साथ हजारों लीटर तेल व चैनल जलकर राख हो गया है. कॉलोनी के बी-टाइप में छाया अंधेरा कॉलोनी के बी टाइप में करीब सप्ताह तक अंधेरा छाया रहेगा. यह जानकारी अभियंता एसएन सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि करीब सौ कंज्यूमर इससे प्रभावित होंगे. नये ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. क्या कहते हैं अभियंता क्षमता से अधिक लोड के कारण आग लगी है. कॉलोनी के अलावा गलत तरीके से तार के माध्यम से पास के हरिणचरा गांव के लोगों द्वारा बिजली का तार खींचा गया था. एसएन सिंह, अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें