मेहरमा : प्रखंड के अनाज गोदाम में झामुमो नेताओं का प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र उरांव ने कहा कि प्रशासन ने प्रखंड के सुड़नी पंचायत के 162 अग्नि पीड़ितों के बीच आज तक मुआवजा का भुगतान नहीं किया है. जबकि घटना के एक वर्ष बीत चुके हैं.
नेताओं ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार आज भी बेघर है और खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजार रहे हैं. प्रशासन की ओर से मुआवजा नहीं देने पर इनलोगों में रोष गहराता जा रहा है. मौके पर अग्नि पीड़ित परिवार बिंदेश्वरी रविदास, सुंदरवती देवी, रामलाल दास आदि ने कहा कि अधिकार को लेकर पीड़ित परिवार आंदोलन करने को बाध्य होगा.