गोड्डा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेला मैदान में लगने वाले कृषि प्रदर्शनी की तैयारी में कृषि विभाग जोर-शोर से जुट गया है. शनिवार को मेला मैदान पहुंच कर आत्मा के परियोजना उप निदेशक राकेश कुमार सिंह सहित आत्मा कर्मियों ने मुआयना किया.
इस बार भी विभाग की ओर से प्रदर्शनी को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. यह जानकारी परियोजना उप निदेशक राकेश कुमार सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि कृषि प्रदर्शनी में अभी से ही चना, मंूग, गेहूं, मसूर, मटर आदि फसलों को लगाया जा चुका है. सभी फसलों को अलग-अलग वैज्ञानिक विधियों से लगाया गया है. इस बार किसानों को शलजम एवं ब्रोकली फसल से अवगत कराया जायेगा. ब्रोकली के बारे में बताया कि इसमें हरा गोभी उगाया जाता है. यह इस जिले के लिए बिल्कुल नया है. इसकी खेती लाभदायक है. किसानों को इसकी जानकारी दी जायेगी. शनिवार को पहुंचे पदाधिकारियों द्वारा फसलों को ठंड व कीड़े-मकौड़े से बचाने के लिए उपचार किया गया. इस दौरान आत्मा कर्मी वीरेंद्र कुमार वर्मा, कुबेर झा व शमशाद उपस्थित थे.