अगलगी में हजारों की क्षति तस्वीर: 05 जले हुये घर में सामने परिजनप्रतिनिधि, बसंतराय प्रखंड के डेरमा पंचायत के कपेटा गांव में अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गया. घटना शनिवार देर शाम की बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार खाना बनाने के क्र म में कपेटा गांव निवासी मो रउफ आलम व मो रमजानी का घर आग लगी और देखते ही देखते घर जल कर राख हो गया. इस दौरान मवेशी को बचाने के क्रम में 35 वर्षीय मजीदा खातून पर मिट्टी का दीवार गिरने से कमर की हड्डी व पांव टूट गया. परिजनों ने मजीदा को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल में भरती कराया है. इधर, अगलगी की घटना में जुटे ग्रामीणों द्वारा पंप सेट लगाकर आग बुझाया गया. जिससे अन्य घरों को जलने से बचा लिया गया. अगलगी की इस घटना में 25 हजार नकद सहित कपड़ा, धान,चावल सहित हजारों की क्षति बतायी जा रही है. घटना की सूचना पाकर सीओ पायल राज, बीडीओ अमिताभ भगत द्वारा मुआवजा के रूप में दस हजार की राशि व इंदिरा आवास मुहैया कराये जाने का आश्वासन दिया गया है. प्रखंड प्रमुख नूर मोहम्मद द्वारा डीलर से अनाज उपलब्ध करा कर पीडि़तों को दिया गया. डेरमा पंसस कैसर परवेज 25 किलो चावल, चार कंबल व दो चादर पीडि़त परिवार को दिया गया है. समाज सेवी ऐहतेशामुल हक व अंजर आलम ने भी पीडि़त परिवार को आठ कंबल व आठ चादर एवं बच्चों कोपोशाक दिया.
BREAKING NEWS
कपेटा में अगलगी में दो घर जल कर राख
अगलगी में हजारों की क्षति तस्वीर: 05 जले हुये घर में सामने परिजनप्रतिनिधि, बसंतराय प्रखंड के डेरमा पंचायत के कपेटा गांव में अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गया. घटना शनिवार देर शाम की बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार खाना बनाने के क्र म में कपेटा गांव निवासी मो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement