गोड्डा : पोड़ैयाहाट में सोमवार को पशुओं से लदे ट्रक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल अभियुक्तों को मुफस्सिल थाना में रखा गया है. पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने कई अहम खुलासे किये हैं. जिसमें गोरे लाल सिंह एवं मिथिलेश कुमार मंडल ने पुलिस को बताया है कि बिहार एवं झारखंड सीमा से सटे पोड़ैयाहाट के सीमावर्ती क्षेत्रों में पशुओं की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है.
हाट के दिन सैकड़ों की संख्या में पशुओं से लदे ट्रकों को झारखंड होते हुए बंगाल भेजा जाता है. इसमें पशु चिकित्सक, होटल मालिक एवं पुलिस की मिलीभगत होती है. स्वीकारोक्ति में बिहार, झारखंड सीमा से सटे सहदेव लाइन होटल, यादव एवं सिंह लाइन होटल के मालिकों के नाम सामने आये हैं.
उन्होंने बताया कि इस काम में पुलिसकर्मियों से भी मदद मिलती है. इसके एवज में उन्हें मोटी राशि दी जाती है. जानकारी के अनुसार प्रति ट्रक से 1000 से 1500 के बीच राशि की उगाही की जाती है. उन्होंने बताया कि एक ट्रक में 17 से 20 तक पशुओं की संख्या होती है. बैल से लदे ट्रकों से ज्यादा राशि वसूली जाती है और दुधारू पशुओं से कम राशि ली जाती है.
पकड़े गये अभियुक्तों ने खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी हुई थी. दोषी पाये जाने वाले अभियुक्तों पर ठोस कार्रवाई होगी.’ -आशीष कुमार महली, पुलिस उपाधीक्षक, गोड्डा