गोड्डा कोर्ट : साइबर क्राइम का एक और मामला प्रकाश में आया है. अपराधियों ने एक और घटना को अंजाम दिया है. इसके शिकार बने है उमेश साह व उसकी पत्नी, जिनके बैंक खाते से तीन हजार रुपये की निकासी फर्जी तरीके से कर ली गयी है. स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया शाखा में दोनों का ज्वाइंट अकाउंट है.
10/10/14 को मोबाइल पर फोन आया कि आपका एटीएम सुविधा बंद कर दिया जायेगा, चालू रखने के लिये आपको अपडेट कराना होगा. अपडेट करने के लिये गोपनीय पिन कोड मांगा गया. सारी जानकारी लेने के बाद एकाउंट से पैसा कि निकासी कर ली गयी.
पैसा निकासी की जानकारी मिलने के बाद पता चला की वह धोखाधड़ी कर ली गयी है. आनन फानन में वह बैंक जाकर इसकी लिखित शिकायत किया. उन्होंने बताया कि आप धोखाधड़ी के शिकार हुए है. शिकायत लेकर बैंक द्वारा एटीएम वापस लेकर सुविधा को बंद कर दिया गया.
बैंक अधिकारियों ने कहा कि धोखाधड़ी से बचने के लिये आपको सजग रहना होगा. फोन पर किसी प्रकार की बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी नहीं ली जाती है. अगर किसी प्रकार का कॉल आता है तो कोई जानकारी न दें. अगर आपको कोई समस्या आती है तो सीधे बैंक आकर अधिकारियों से संपर्क करें.