–स्वास्थ्य विभाग बरत रहा लापरवाही –हेल्थ वर्कर व एएनएम के भरोसे चल रहा मरीजों का इलाज–स्वास्थ्य विभाग ने गांव में नहीं कराया डीडीटी का छिड़काव प्रतिनिधि, बोआरीजोरलीलातरी वन पंचायत के पकडि़या गांव में मलेरिया का कहर जारी है. अब तक मलेरिया की चपेट में 14 ग्रामीण आ चुके हैं. दो दिन पूर्व मलेरिया से ग्रसित होकर पांच वर्षीय बालक संजय किस्कू की मौत हो गयी थी. अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची है. इस कारण ग्रामीण झोला छाप चिकित्सक से इलाज कराने को विवश हैं. गांव नहीं पहंुची स्वास्थ्य टीमपकडि़या गांव में मलेरिया फैलने की खबर के बाद सीएस डॉ सीके शाही द्वारा मलेरिया विभाग के नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रामजी भगत को चिकित्सकों की टीम लेकर गांव जाने का निर्देश दिया था. दो दिन बीतने के बाद भी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहंुची है. क्या कहते हैं ग्रामीणपकडि़या के ग्रामीण जेठा मुर्मू, सनत मरांडी, संझला सोरेन, जीवन हांसदा, रसकू मरांडी, मंगल हेंब्रम आदि ने बताया कि मलेरिया पीडि़त रोगियों का गांव में केवल एक स्वास्थ्य वर्कर शाहिद जाफर व एएनएम शीतल टुडू द्वारा इलाज किया जा रहा है. गांव में अभी तक कोई चिकित्सक नहीं भेजा गया है. गांव में डीडीटी का छिड़काव नहीं कराया गया है. पीडि़त परिवारों के बीच मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण मलेरिया विभाग द्वारा नहीं कराया गया है.——————————” पकडि़या गांव में मलेरिया नियंत्रण में है. एमपीडब्ल्यू के हटाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. मलेरिया के मरीजों को दवाई दी जा रही है.”-डॉ जेसी निरंजन,प्रभारी चिकित्सा प्रभारी.————————————————————-तस्वीर: 09 जानकारी देते पकडि़या गांव के ग्रामीण
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-पकडि़या गांव में मलेरिया का कहर जारी
–स्वास्थ्य विभाग बरत रहा लापरवाही –हेल्थ वर्कर व एएनएम के भरोसे चल रहा मरीजों का इलाज–स्वास्थ्य विभाग ने गांव में नहीं कराया डीडीटी का छिड़काव प्रतिनिधि, बोआरीजोरलीलातरी वन पंचायत के पकडि़या गांव में मलेरिया का कहर जारी है. अब तक मलेरिया की चपेट में 14 ग्रामीण आ चुके हैं. दो दिन पूर्व मलेरिया से ग्रसित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement