गोदाम में चार वर्षो से सड़ रहे बीज
पोड़ैयाहाट : प्रखंड परिसर के गोदाम में चार वर्षो से बीज पड़ा-पड़ा सड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे समय तक गोदाम में अनाज पड़े रहने से अब सड़ने लगा है. गोदाम में सरगुज्ज का बीज करीब चार सौ पैकेट पड़े-पड़े सड़ कर दरुगध फैला रहा है. बताया जाता है कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह के कार्यकाल में वर्ष 2011-12 में सरकारी सरगुज्जा बीज किसानों को वितरण करने के लिये आया था. वितरण नहीं होने के कारण गोदाम में रखे-रखे सड़ चुका है.