मंडल कारा के बंदियों के साथ मारपीट
गोड्डा : गोड्डा मंडल कारा में गुरुवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हो हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विवाद भोजन को लेकर उठा था. बाद में दर्जनों कैदी इसके विरोध में भूख हड़ताल पर बैठ गये. दर्जनों कैदियों ने गुरुवार को के दिन भोजन नहीं किया. इनमें जेल के वार्ड नंबर आठ के के करीब एक दर्जन कैदी शामिल थे.
कैदियों ने जेल में मिलने आने वाले अपने परिजनों के माध्यम से डीसी के पास आवेदन भिजवाया है और न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कैदी शाहबान अंसारी, अरशद अंसारी, फूल मो अंसारी, मो मासूम अंसारी, रिजवान अंसारी, परवेज आलम, ओविद अंसारी, मो सफीक अंसारी, कसिम अंसारी, एजाज अंसारी, अब्दुल कैयुम अंसारी, इमाममुद्दीन अंसारी, अहमद हुसेन, मोफीजुद्दीन अंसारी, जाहद अंसारी, शौकत अंसारी, उसमान अंसारी, हफाजुद्दीन अंसारी, सकील अंसारी के हस्ताक्षर शामिल हैं.
कैदियों ने जेल कर्मी शंकर रजक व प्रभु दर्वे के मिली भगत से मारपीट की घटना होने का आरोप लगाया है. बंदियों ने डीसी से न्याय की गुहार लगायी गयी है.