गोड्डा: एक बार फिर पथरगामा-गोड्डा लाइन में 33 हजार तार में फॉल्ट होने के कारण पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही. आपूर्ति बाधित रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
विभाग व फ्रें चाइजी कर्मियों व मिस्त्री को फॉल्ट ठीक करने में घंटों लग गये. देर शाम में फॉल्ट ठीक करने के बाद करीब सात बजे विद्युत आपूर्ति बहाल करने के ठीक दस मिनट बाद पावर कट कर दिया गया. करीब एक घंटे बाद से सेवा बहाल हुई और उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली.
डीसी के निर्देश का नहीं हुआ पालन
गत दिनों उपायुक्त कार्यालय में बिजली मुद्दे पर हुई बैठक के दौरान डीसी राजेश कुमार शर्मा द्वारा विभाग फ्रें चाइजी को नियमित विद्युत आपूर्ति के सख्त निर्देश दिया गया था. साथ ही फॉल्ट में कमी लाने के लिए जर्जर तारों को अविलंब बदलने व एबी स्विच को प्रभावी करने का निर्देश दिया था. मगर उसका पालन नहीं हुआ. अभी भी जजर्र तार को बदला नहीं जा सका जिससे आये दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है और इससे लोगों को परेशानी होती है.