गोड्डा : केंद्र सरकार द्वारा खाद्य पदार्थो व डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में मंगलवार को राजद की ओर से प्रखंड मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना दिया गया. जिलाध्यक्ष जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता दिन भर धरना पर डटे रहे. इस मौके पर प्रदेश महा सचिव सह जिला प्रभारी सुरेंद्र यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.
अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि खाद्य पदार्थो, डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ा कर नरेंद्र मोदी सरकार जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है. इस दौरान गुलाम रसूल, कैलाश यादव, विजय कृष्ण यादव, विजय यादव, शिव कुमार साह, घनश्याम मंडल, विकास मंडल, जीतन यादव, जानकी देवी, कपिल मांझी, घनश्याम साह आदि उपस्थित थे.