मेहरमा : मेहरमा प्रखंड सभागार में खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेंब्रम ने सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसकी अध्यक्षता उपप्रमुख मनींद्र सिंह ने की. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने मंत्री लोबिन हेंब्रम का स्वागत किया. वहीं बीडीओ ने भी मंत्री श्री हेंब्रम को बुके देकर सम्मानित किया. इस मौके पर श्री हेंब्रम ने पंचायत प्रतिनिधियों को बताया कि पूरे राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का काम तेजी से चल रहा है.
उन्होंने बीडीओ सह सीओ को वृद्धावस्था पेंशन का लक्ष्य जल्दी से पूरा करने का निर्देश दिया. खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि विधवा पेंशन आदि के लिये बीपीएल की कोई सीमा नहीं है.
पंचायत प्रतिनिधियों ने रखी मंत्री के समक्ष समस्याएं : इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने बीआरजीएफ का फंड नहीं देने की शिकायत मंत्री से की. वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने मंत्री श्री हेंब्रम से ढौलिया नदी पर चेक डैम बनाने की मांग की. प्रतिनिधियों ने कहा कि ढौलिया नदी पर चेक डैम नहीं बनने से किसानों को पटवन का लाभ नहीं मिल रहा है.
प्रतिनिधियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नियमित समय पर खोल कर चलाये जाने की मांग मंत्री के समक्ष रखी. मंत्री श्री हेंब्रम ने उपायुक्त को इन सभी समस्याओं से अवगत करा कर व्यवस्था दुरुस्त कराये जाने का निर्देश दिया है. इस मौके पर उपप्रमुख मनींद्र सिंह, राजेश भगत, बलराम कुशवाहा, रिंकू देवी, सुनील कुमार मिश्र एवं धनंजय सिन्हा आदि मौजूद थे.