बोआरीजोर : राजमहल परियोजना प्रभावित लोहंडिया बस्ती के खनन साइट पर चार दिनों से जारी आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा. अस्तित्व बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जारी आंदोलन के तहत आज बड़ी संख्या में महिलाओं ने लोहंडिया बस्ती साइट में उत्पादन कार्य ठप करा दिया है. विस्थापित 10 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन पर है.
वही बोर वेल के पास बिजली व घर-घर शौचालय हो इसकी बात भी कही है. श्री मरांडी ने अपनी ओर से गांव वासियों की समस्या को देखते हुए बोरबेल के पास बिजली की व्यवस्था, प्रभावित हर घर में शौचालय व हैवी ब्लास्ट पर रोक लगाने की मांग की है जिससे आमजनों को व स्थानीय निवासियों को कोई परेशानी न हो.