गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के फसिया डंगाल मुहल्ले की यौन शोषण की शिकार पीड़िता ने नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने उसी मुहल्ले के मो अजीज अंसारी पिता मो कयूम अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया है.
पीड़िता ने बताया है कि अजीज ने शादी का झांसा देकर लगातार 2010 से चार सालों तक उसका यौन शोषण किया. इस बीच शादी के लिये दो तीन बार दबाव भी बनाया गया, लेकिन अजीज मुकर गया. जब वह गर्भवती हो गयी तो शादी के लिये फिर से दबाव बनाया. इस बार युवक ने शादी का इंकार कर फरार हो गया.