गोड्डा : नामांकन में पिछले वर्ष की तुलना में सौ रुपये अधिक फीस लिये जाने के विरोध में गोड्डा कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा और कॉलेज में ताला जड़ दिया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने कहा कि इंटर व डिग्री के नामांकन में अधिक फीस की वसूली कॉलेज प्रबंधन कर रहा है. ओबीसी, एससी व एसटी कोटे के छात्रों से भी सामान्य छात्रों के अनुपात में फीस वसूला जा रहा है.
जबकि दूसरे जिले के कॉलेजों में यह फिस नहीं लिया जा रहा है. इसके विरोध में छात्रों ने नामांकन शुल्क वसूल रहे लिपिक को कमरे से बाहर निकाल कर तालाबंदी कर दी. छात्र नेता हेमंत कुमार, नसीब मुमरू आदि ने कहा कि न तो कॉलेज में लाइब्रेरी है और न ही मेडिकल की कोई सुविधा फिर भी इन सभी सुविधाओं के एवज में राशि की वसूली की जा रही है, जो उचित नहीं हैं.