गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर साेमवार की दोपहर करीब 12 बजे अपराधियों ने एक महिला से 4.60 लाख रुपये लूट लिया. बदमाश पल्सर बाइक पर सवार थे. रूपियामा की रुबि गुप्ता पति हिमांशु शेखर एसबीआइ बाजार ब्रांच से रुपये की निकासी कर घर जा रही थी. महिला एक युवक के साथ बाइक पर थी. इसी बीच बैंक से करीब 150 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने पहले महिला को धकेल दिया. फिर रुपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गये. बाइक से गिर कर महिला चोटिल भी हो गयी. पीड़ित महिला ने घटना की सूचना नगर थाना को दी. बताया जाता है कि बदमाश गोड्डा ब्लॉक रोड की ओर भागे थे. थाना प्रभारी सहित टाइगर मोबाइल के जवानों को भी दौड़ाया गया, लेकिन अपराधी हाथ नहीं लगे.
Advertisement
दिनदहाड़े बाइकर्स गैंग ने महिला से लूटे 4.60 लाख
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर साेमवार की दोपहर करीब 12 बजे अपराधियों ने एक महिला से 4.60 लाख रुपये लूट लिया. बदमाश पल्सर बाइक पर सवार थे. रूपियामा की रुबि गुप्ता पति हिमांशु शेखर एसबीआइ बाजार ब्रांच से रुपये की निकासी कर घर जा रही थी. महिला एक युवक के साथ […]
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : पीड़ित महिला ने बताया कि बदमाशों की नजर बैंक से ही थी. अपराधी बैंक में देख रहे थे. लेकिन यह अंदाजा नहीं लग पायी कि वे लुटेरे हैं. नगर थाना प्रभारी रेणु गुप्ता द्वारा बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास किया गया है.
बदमाशों ने जाम का उठाया फायदा : बदमाशों ने सड़क जाम का भी फायदा उठाया. सोमवार को कारगिल चौक पर बिजली मिस्त्री की मौत के बाद मुआवजे को लेकर जाम लगा हुआ था. नगर थाना की पुलिस का ध्यान कारगिल चौक पर था. बैंक की ओर पुलिस कर्मी नहीं थे.
दो सप्ताह में दूसरी घटना : दो सप्ताह में रुपयों की छिनतई की यह दूसरी घटना है. दो सप्ताह पहले भी थाना क्षेत्र में भारत फिनांस कंपनी के विवेकानंद ठाकुर से करीब 1.50 लाख की लूट हुई थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपित की पहचान कर ली है. आरोपित फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जाता है.
मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.आरोपितों की खोजबीन की जा रही है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
-रेणु गुुप्ता, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी,गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement