35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालटेन के सहारे जिंदगी काट रहे मंझलाडीहवासी

शिकारीपाडा : शिकारीपाडा प्रखंड मे शहरपुर पंचायत के मंझलाडीह गांव मे ग्रामीण आज भी लालटेन युग में जीने को विवश है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में स्थित पहाड़िया आदिवासी बाहुल्य गांव की आबादी करीब 750 की है.गांव के तीनों टोलों का ट्रांसफाॅर्मर खराब हो गया है, साथ ही बिजली का पोल व तार भी क्षतिग्रस्त हो […]

शिकारीपाडा : शिकारीपाडा प्रखंड मे शहरपुर पंचायत के मंझलाडीह गांव मे ग्रामीण आज भी लालटेन युग में जीने को विवश है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में स्थित पहाड़िया आदिवासी बाहुल्य गांव की आबादी करीब 750 की है.गांव के तीनों टोलों का ट्रांसफाॅर्मर खराब हो गया है, साथ ही बिजली का पोल व तार भी क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है. ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी बच्चों के पढ़ाई-लिखाई में होती हैं.

कई बार ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति को लेकर विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है, लेकिन किसी ने विद्युत आपूर्ति की सप्लाई को लेकर किसी ने कोई ठोस पहल नहीं किया.

7 साल पहले गांव का हुआ था विद्युतीकरण : ग्राम प्रधान बाबूलाल किस्कू के अनुसार 7 वर्ष पूर्व राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के दौरान गांव में विद्युतीकरण किया गया था. इधर ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित है.इस नया ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराने एवं तार पोल की मरम्मत को लेकर कई बार विभाग में शिकायत गया है. विभाग की ओर आश्वासन भी मिला की गांव में जल्द ही विद्युत आपूर्ति चालू की जायेगी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ.
कहते हैं ग्रामीण
गांव में न बिजली है,न ही सड़क है. इन समस्याओं की समाधान की पहल होनी चाहिए. – लखी रानी
ट्रांसफाॅर्मर खराब होने के कारण गांव में विद्युत आपूर्ति बंद है . इसको लेकर कई बार विभाग से शिकायत की गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया. – शिव मुर्मू
विभाग से लेकर विधायक तक गुहार लगायी गयी. पर कोई फायदा नहीं हुआ.
– मोनेलाल मरांडी
गांव मे वर्षों से बिजली आपूर्ति बंद है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी बच्चों के पढ़ाई-लिखाई में होती है. – सुमित्रा रानी
कहते हैं अधिकारी
मंझलाडीह गांव का सर्वे किया गया है. शीघ्र ही ट्रांसफाॅर्मर लगवाकर तार पोल को दुरुस्त किया जायेगा. जिससे कि जल्द से जल्द गांव में विद्युत सप्लाई की जा सके.
-पोरेश सोरेन, कनीय अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें