गोड्डा : एक युवक गुरुवार को समाहरणालय के पास चक्कर खा कर बेहोश हो गया. उसे सरकारी एंबुलेंस से सदर पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक नावेद अख्तर ने उक्त युवक का उपचार किया. इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी एएनएम नीतू कुमार ने चिकित्सक की ओर से लिखे गये दवा व इंजेक्शन आदि युवक को दिया. होश आने पर युवक ने अपना नाम घनश्याम मंडल (40) बताया है. उसका घर भागलपुर जिला के कहलगांव अंतर्गत अंटीचक थाना क्षेत्र के तोफिल दियारा गांव में पड़ता है.
वह अपने एक जान पहचान वाले के कहने पर गोड्डा मजदूरी-पेशा के लिए आया था. दो-तीन दिन से वह गोड्डा में रह रहा था. गुरुवार की दोपहर बस पकड़ने के लिए वह बस स्टैंड की ओर जा रहा था, इसी क्रम में समाहरणालय के पास गस खा कर गिर गया. दो दिन से भूखा रहने के कारण वह बेहोश हो गया. इधर, सदर अस्पताल में युवक के होने की जानकारी मीडिया कर्मियों को मिली. मीडियाकर्मियों ने पहल करते हुए उसे मेस में खाना खिलाया. समाचार लिखे जाने तक युवक की स्थिति में सुधार होने की बताया गया है और वह अस्पताल में इलाजरत था.