27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेलर नेता दामोदर सिंह को मिली जमानत

दामोदर सिंह मेलर के अगुआई में संताल परगना स्तर पर मेलर समाज के लोगों ने वर्ष 2013 में आदिम जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन किया था दुमका, गोड्डा व देवघर में किया था आंदोलन गोड्डा : मेलर आंदोलन के नेता दामोदर सिंह मेलर को मंगलवार को देर शाम जेल से जमानत […]

दामोदर सिंह मेलर के अगुआई में संताल परगना स्तर पर मेलर समाज के लोगों ने वर्ष 2013 में आदिम जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन किया था

दुमका, गोड्डा व देवघर में किया था आंदोलन
गोड्डा : मेलर आंदोलन के नेता दामोदर सिंह मेलर को मंगलवार को देर शाम जेल से जमानत पर छोड़ दिया गया. दामोदर सिंह को पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या 333/13 के मामले में दुमका जेल से लाया गया था. मालूम हो कि दामोदर सिंह मेलर के अगुआई में संताल परगना स्तर पर मेलर समाज के लोगों ने वर्ष 2013 में आदिम जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन किया था. संताल परगना के दुमका, गोड्डा व देवघर में यह आंदोलन चला था.
तकरीबन दो दिन पूरी तरह से आवागमन प्रभावित हो गया था. आंदोलन हिंसक हो गया था. पोड़ैयाहाट के तत्कालीन बीडीओ अविनाश पुर्णेंदु के सरकारी वाहन को भी आंदोलन कर रहे लोगों ने जला दिया था. बाद में भीड़ को हटाये जाने को लेकर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. दामोदर सिंह पर तीनों जिले में मामला दर्ज किया गया था. जेल से छुटने पर मेलर समाज के लोगों ने दामोदर सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया.
13 जून को घटवारी चौक पर मनेगा शहीद दिवस
13 जून को मेलर समाज पोड़ैयाहाट के घटवारी चौक पर शहीद दिवस मनायेगा. मालूम हो कि आंदोलन के दौरान ही मेलर समाज की तारामुनी देवी की मौत हो गयी थी. घटवारी चौक पर तारामुनी देवी की प्रतिमा भी लगायी गयी है. जहां काफी संख्या में लोग जुटेंगे. श्री मेलर ने बताया कि अब हर हाल में आंदोलन को तेज किया जायेगा. इस दौरान विनोद सिंह मेलर आदि सहित दर्जनों मेलर समाज के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें