35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच से करें परहेज, हमेशा रहें निरोग

मोहनपुर में शौचालय निर्माण का किया निरीक्षण महगामा : प्रखंड के खदहरा पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी मीरा झा ने मोहनपुर गांव का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में ग्रामीणों को शौचालय निर्माण व उपयोग करने को लेकर जागरूक किया. उन्होंने कहा कि पंचायत को अगर […]

मोहनपुर में शौचालय निर्माण का किया निरीक्षण

महगामा : प्रखंड के खदहरा पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी मीरा झा ने मोहनपुर गांव का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में ग्रामीणों को शौचालय निर्माण व उपयोग करने को लेकर जागरूक किया. उन्होंने कहा कि पंचायत को अगर स्वच्छ रखना है तो खुले में शौच करने से परहेज करें.
खुले में शौच करने की आदत को बदलनी होगी, तभी आप और आपका परिवार स्वस्थ रहेगा. वहीं महिला प्रसार पदाधिकारी ने कुदाल चला कर शौचालय निर्माण की शुरुआत की. मौके पर लक्ष्मी एसएचजी, मदीना महिला एसएचसी, ग्राम सेविका समिति खदहरामाल, मुखिया सिंधु देवी, उप मुखिया मो जलाल अंसारी, पंचायत सचिव प्रदीप मंडल, रोजगार सेवक मासूम आलम, पंचायत स्वयंसेवक चंदन कुमार, एसएचजी की बिजली देवी, लक्ष्मी देवी, रशीदा खातून, सलमा खातून आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें