गोड्डा : ‘तुम तो ठहरे परदेसी ‘ गाकर देश में धूम मचाने वाले सिंगर अल्ताफ राज गोड्डा में कार्यक्रम पेश करने वाले हैं. प्रभात खबर द्वारा ‘अपराजिता सम्मान समारोह’ के दौरान अल्ताफ राजा कार्यक्रम पेश करेंगे. बता दें कि ‘अपराजिता सम्मान समारोह ‘ में गोड्डा के उन चुनिंदा महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अपना, अपने राज्य व देश का नाम रोशन किया है. जिनसे प्रेरणा लेकर लोग जिंदगी गढ़ सकते हैं.
'तुम तो ठहरे परदेसी फेम' अल्ताफ राजा 23 फरवरी को गोड्डा में pic.twitter.com/OVgfDCybPO
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) May 22, 2018