शंभुगंज : ऑटो लूटकांड में शामिल केहनीचक गांव के जितेंद्र उर्फ जीतू मंडल पिता अजय मंडल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उसके द्वारा बताये गये गिरोह में शामिल अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुट गयी है. ज्ञातत हो कि 17 फरवरी को ही सुलतानगंज से एक ऑटो तिलडीहा आने के लिए रिर्जव कर दो […]
शंभुगंज : ऑटो लूटकांड में शामिल केहनीचक गांव के जितेंद्र उर्फ जीतू मंडल पिता अजय मंडल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उसके द्वारा बताये गये गिरोह में शामिल अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुट गयी है. ज्ञातत हो कि 17 फरवरी को ही सुलतानगंज से एक ऑटो तिलडीहा आने के लिए रिर्जव कर दो अपराधियों ने तारापुर के मोहनगंज में कोरेक्स सीरफ पीकर नशे में धुत होकर रामचुआ मैदान के समीप चाकु दिखाकर ऑटो लूट कर भाग गया था. इस घटना के बाद ऑटो चालक ने शंभुगंज थाना में अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस दौरान रविवार को ऑटो चालक की पहचान पर पुलिस ने उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के क्रम में उसने अपना अपराध कबूल कर अपने गिरोह में शामिल कुल आठ सदस्यों का नाम उगला है, जो वर्षों से कई अपराधिक वारदात को अंजाम देने का काम करते थे. पुलिस ने अन्य अपराधियों की कुंडली खंगालने का काम शुरू कर दिया है. थानाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि इनमें कई लोग अपराधी किस्म के है. जिसका थाना में भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी कर शीघ्र ही जेल भेजने का काम करेगी.
जमीन कब्जा करने की नियत से मारपीट कर किया जख्मी
थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में मंगलवार को एक नि:संतान दंपत्ति का जमीन कब्जा करने की नीयत से घर में घुसकर हत्या करने के नीयत से बेरहमी से मारपीट किया गया. इस घटना में सोनी देवी पति कपिलदेव शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी हालत में ही वो जान बचाकर किसी तरह थाना पहुंची. जहां से पुलिस ने उसे बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज भेज दिया. इस घटना को लेकर वादी सोनी देवी ने गांव के ही पांडव कुमार शर्मा, दिलीप शर्मा, मंटु शर्मा, अमित शर्मा आदि को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है. जिसमें वादी का आरोप है कि उनकी जमीन पर आधिपत्य जमाने के लिए हत्या करने की नीयत से घर में घुसकर हमला किया है. इधर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.